मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना की दी जानकारी
DESK THE CITY NEWS
हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे के निर्देशन में बुधवार को विकास भवन रोशनाबाद के सभागार में मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना (एमयूवाई) के तहत एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला का उद्देश्य रेखीय विभागों के साथ समन्वय स्थापित करना और योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए सहयोग सुनिश्चित करना था।
मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना ग्रामीण उद्यमियों, महिलाओं और सामुदायिक संगठनों को उनकी उद्यमशीलता की यात्रा के विभिन्न चरणों में सहयोग प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। कार्यशाला में एमयूवाई की टीम द्वारा योजना के उद्देश्यों और कार्यान्वयन की विस्तृत जानकारी एक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से दी गई। इस अवसर पर, मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे अपने लाभार्थियों की सूची योजना टीम को भेजें। कार्यशाला में परियोजना निदेशक कैलाश नाथ तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, एलडीएम डीके गुप्ता, मत्स्य अधिकारी गरिमा मिश्रा, एसीवीओ, जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना आदि उपस्थित रहे।