राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दी वैलनेस की जानकारी
उत्तरकाशी। आयुर्वेद एवं यूनानी विभाग उत्तरकाशी के तत्वाधान में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पंचकर्म एवं योग नगर के सभाकक्ष में आयोजित वैलनेस सभा में वैलनेस की जानकारी दी गई।
सभा का शुभारंभ जिला पर्यटन अधिकारी के. के. जोशी, होटल एसोसिएशन अध्यक्ष शैलेन्द्र मटूडा और रेड क्रॉस सोसाइटी अध्यक्ष माधव जोशी ने भगवान धन्वंतरि के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में आयुष नीति पर डॉ. जयकिशन चन्दोक, डॉ. कुलदीप नौटियाल और डॉ. अनुज पुरी ने चर्चा की। आयुष चिकित्सा, पंचकर्म, मर्म चिकित्सा और योग को पर्यटन के साथ जोड़कर क्षेत्र को आयुष हब के रूप में विकसित करने पर जोर दिया गया। इसके अलावा, केंद्र स्थापित करने के मानक, सरकार की सब्सिडी और क्च्ड पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर डॉ. रतन मणि भट्ट, डॉ. कुलदीप नौटियाल, डॉ. वत्सला पांडे बहुगुणा और डॉ. नरेंद्र चौहान भी उपस्थित रहे।