कर्मचारियों व वाहन चालकों को दी सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी

हरिद्वार। 37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर उत्तराखंड परिवहन विभाग एवं एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों एवं वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना और सुरक्षित यातायात को बढ़ावा देना था। इस अवसर पर कृष्ण चंद्र पलेरिया ने दुर्घटनाओं, नियम पालन और सुरक्षित ड्राइविंग पर जानकारी दी।

बाइक राइडर्स एवं ड्राइवर्स को किया जागरूक
हरिद्वार। अधिशासी अभियन्ता एनएचएआई अतुल शर्मा ने बताया कि 37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत बहादराबाद टोल प्लाजा पर बाइक राइडर्स और ड्राइवर्स के लिए व्यापक सड़क सुरक्षा जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। सत्र में सुरक्षित गति, फॉलोइंग दूरी, लेन अनुशासन, सुरक्षित ओवरटेकिंग, डिफेंसिव ड्राइविंग तकनीक, हेलमेट का सही उपयोग, शराब व थकान से बचाव, मोबाइल फोन का प्रयोग न करना, सड़क संकेतों का पालन और आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।