कार्मिकों को दी आरटीआई अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी

हरिद्वार। विकास भवन सभागार, हरिद्वार में डॉ. आर. एस. टोलिया, उत्तराखंड प्रशासन अकादमी, नैनीताल द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इसका उद्देश्य अधिकारियों और कार्मिकों को आरटीआई अधिनियम के प्रावधानों और इसके प्रभावी क्रियान्वयन से अवगत कराना था।
कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी, हरिद्वार ने किया। कार्यक्रम में डॉ. महेश कुमार, संयुक्त निदेशक (प्रशासन), डॉ. आर. एस. टोलिया और पाठ्यक्रम निदेशक रागिनी तिवारी ने प्रशिक्षण की रूपरेखा साझा की। तकनीकी सत्रों में आरटीआई प्रावधानों और व्यावहारिक प्रकरणों पर प्रकाश डाला गया। अंतिम सत्र में ग्राम विकास अधिकारी विनोद प्रसाद मिश्रा ने शासकीय योजनाओं की जानकारी के महत्व पर बल दिया। कार्यक्रम प्रश्नोत्तर सत्र के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।