कार्यशाला में दी पोलियो रोग की जानकारी

उत्तरकाशी। विश्व पोलियो दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिला चिकित्सालय में आयोजित विधिक जागरूकता एवं साक्षरता कार्यशाला में लोगों को पोलियो रोग, इसके फैलाव और रोकथाम के बारे में जानकारी दी। बताया गया कि पोलियो अत्यधिक संक्रामक रोग है, मुख्य रूप से 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को प्रभावित करता है और वैक्सीन, सफाई और जनजागरूकता से इससे बचाव संभव है। कार्यशाला में चिकित्सक, अधिवक्ता, कर्मचारी और आम जनता ने भाग लिया।