छात्र-छात्राओं को दी आपदा प्रबंधन की जानकारी

उत्तरकाशी। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देशों के क्रम में एक दिवसीय विशेष आपदा संबंधी जन-जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में सोमवार को जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण उत्तरकाशी के तत्वावधान में श्रीमती मंजीरा देवी विश्वविद्यालय, हिटाणु धनारी में प्रशिक्षण संपन्न हुआ। कार्यक्रम में कॉलेज के 129 छात्र-छात्राओं एवं कार्मिकों ने सहभागिता की। प्रशिक्षण आपदा प्रबंधन मास्टर ट्रेनर के नेतृत्व में वन विभाग एवं क्यूआरटी टीम के सहयोग से संचालित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों को आपदा से बचाव एवं त्वरित प्रतिक्रिया का सैद्धांतिक व प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया।