गोष्ठी में दी बाल सुरक्षा विषय की जानकारी
DESK THE CITY NEWS
हरिद्वार।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में महर्षि दयानन्द पब्लिक स्कूल कनखल में नागरिक अधिकार व बाल सुरक्षा विषय पर गोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमें बाल सुरक्षा विषय की जानकारी देकर जागरूक किया गया।
इस मौके पर सिविल जज सीनियर डिविज़न, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकारण सिमरनजीत कौर ने छात्रों और अभिभावकों को मोबाइल के दुरूपयोग और इस पर विशेष निगरानी रखने की आवश्यकता बताई। साथ ही किस मनोवृत्ति के लोगों से स्वयं का बचाव करना है। इसके तरीके बताये व पोक्सो के अंतर्गत प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी, अतिथि डिप्टी लीगल एंड डिफेन्स कॉउंसेल व लेखक/ विचारक डॉ. अरविन्द श्रीवास्तव ने विद्यालय प्रबंधन के कार्याे को सराहनीय बताया। इस मौके पर पूर्व सभासद दिनेश जोशी, प्रधानाचार्या आशा शर्मा, शक्ति वर्धन शास्त्री, शालिनी जेटली, डिम्पल कश्यप, प्रीति, एड. उदित वत्स, एड. सौरभ शर्मा आदि उपस्थित थे।