मेले में दी सहकारी योजनाओं एवं समितियों के लाभों की जानकारी

हरिद्वार। ऋषिकुल मैदान में चल रहे अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के सहकारिता मेले का शनिवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया।
पूर्व मंत्री ने मेले में उत्तराखंड शासन द्वारा कृषकों और निर्बल वर्गों के लिए चलाई जा रही सहकारी योजनाओं एवं समितियों के लाभों की जानकारी दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में होली गंगेज पब्लिक स्कूल, उदेश्वर पब्लिक स्कूल और डैम किड्स पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने संगीत, नृत्य, चित्रकला और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में रंगारंग प्रस्तुतियां दी। विजेताओं को सचिव/महाप्रबंधक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुनील सैनी (राज्य मंत्री), सुशील राठी (पूर्व संचालक, जिला सहकारी बैंक), जयपाल सिंह चौहान (पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा) एवं बिजेंद्र सिंह (पूर्व अध्यक्ष, जिला सहकारी बैंक) सहित सहकारी समितियों के सदस्य, कृषक बंधु एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।