भारतीय सेना साहस और बलिदान की मिसाल: श्रीमहंत रविन्द्र पुरी

हरिद्वार। एस.एम.जे.एन. पी.जी. कॉलेज, हरिद्वार में सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर कॉलेज परिवार की ओर से सैनिक कल्याण कोष में 51,000 की धनराशि भेंट की गई।
इस अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी ने कहा कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस हमारे राष्ट्र के सजग प्रहरियों के अद्वितीय साहस और अविस्मरणीय बलिदानों को स्मरण करने का दिन है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना अपने शौर्य, अनुशासन और बलिदान के लिए विश्वभर में अग्रणी है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि हर वर्ष 7 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह दिवस नागरिकों में सेना के प्रति सम्मान और गर्व की भावना उत्पन्न करता है। उन्होंने झंडे के तीन रंगों को थल सेना, नौसेना और वायु सेना का प्रतीक बताया। सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. शिव कुमार चौहान ने कहा कि हमारे सैनिक विषम परिस्थितियों में भी राष्ट्र की रक्षा में तत्पर रहते हैं। कार्यक्रम में डॉ. मीनाक्षी शर्मा, डॉ. पल्लवी, डॉ. पदमावती तनेजा, दिव्यांश शर्मा, वैभव बत्रा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।