जिला पंचायतों में भाजपा-कांग्रेस को पीछे छोड़ निर्दलीयों ने बजाया जीत का डंका

 कुल 358 सीटों में से 145 पर निर्दलयों ने किया कब्जा
DESK THE CITY NEWS
देहरादून। प्रदेश में सभी 12 जिलों से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे जारी कर दिए गए। इस बार जिला पंचायतों में निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत का डंका बजाया है। भाजपा और कांग्रेस को पीछे छोड़ निर्दलीय प्रत्याशियों ने 145 सीटों पर जीत हासिल की।
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मगणना शांतिपूर्ण संपन्न हो गई। इस बार पंचायत चुनाव में कड़ी टक्कर देकर प्रत्याशी जीत हासिल करते दिखाई दिए। कई जगह चुनावी नतीजे काफी दिलचस्प रहे, क्योंकि किसी प्रत्याशी ने चार वोट से जीत दर्ज की तो कोई प्रत्याशी महज चार वोटों से ही हार गया। प्रदेश में कई जगह प्रत्याशी टॉस से जीते हैं तो कई प्रत्याशियों ने पर्ची से जीत हासिल की है।

उत्तराखंड में हटी आचार संहिता
उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के तहत फाइनल रिजल्ट आने के साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर लागू आदर्श आचार संहिता को हटा दिया है।

जिला पंचायत की कुल सीटें: 358
भाजपा समर्थित: 121 जीते
कांग्रेस समर्थित: 92 जीते
निर्दलीय: 145 जीते

पंचायतों में लाभ के लिए मिलकर प्रयास करेंगे
उत्तराखंड की देवतुल्य जनता का आभार व्यक्त करता हूं। मानसून के मौसम में शांतिपूर्ण चुनाव हुआ। करीब 70 प्रतिशत लोगों ने मतदान में भाग लिया। चुनाव जीतकर बड़ी संख्या में आए भाजपा समर्थित के अलावा अन्य विचारधारा के प्रत्याशियों को भी बधाई देता हूं। सबकी जिम्मेदारी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प में अपना योगदान दें। ग्राम सभाएं विकसित होंगी तो भारत विकसित होगा। जल्द ही पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण शिविर होगा। पंचायतों में स्वच्छता, आत्मनिर्भरता के साथ ही केंद्र व राज्य की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचे, हम सब मिलकर ये प्रयास करेंगे।
-पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री

जिला पंचायत अध्यक्ष जरूर कांग्रेस समर्थित बनेंगे
पंचायत चुनाव के परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आए हैं। ग्रामीण क्षेत्र की जनता ने भाजपा सरकार की विरोधी नीतियों के खिलाफ मतदान किया। पंचायत चुनाव नतीजे बताते हैं कि 2027 में कांग्रेस सत्ता में आएगी। भाजपा छल कपट व प्रलोभन के हथकंडे न अपनाए तो कई जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष कांग्रेस समर्थित बनेंगे।
-करन माहरा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

जिला पंचायत में कांग्रेस की बड़ी जीत
कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की है। १९८ अधिकृत प्रत्याशियों में से १३८ विजयी रहे। जबकि राजधानी देहरादून में १६ अधिकृत प्रत्याशियों में से १२ व ओपन सीटों में ४ कांग्रेस के जीते। कहा कि गढ़वाल व कुमाऊं दोनों मंडलों में कांग्रेस को बढ़त मिली है, ऐसे में बारह में से आठ से दस जिला पंचायत बोर्ड बनाएंगे।
975 ग्राम प्रधान सहित 346 क्षेत्र पंचायत विजयी
पौड़ी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा 975 ग्राम प्रधान, 346 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 33 जिला पंचायत सदस्य पद पर विजयी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गयी। विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र मिलते ही खुशी से झूम उठे।
221 मतों से जीती मनीषा पंवार
लंबगांव। विकासखंड प्रतापनगर में ब्लाक प्रमुख पद के लिए हॉट सीट मानी जा रही कोठगा, बसेली काण्डा से मनीषा पंवार ने 221 मतों से बाजी जीत ली, जबकि बौंसाडी, सुजडगांव एंव क्यारी से प्रिंसी रावत मात्र 14 मतों से हार गई। दूसरे नंबर पर रहे चौहान को 412 मत, विशन सिंह रांगड को 458 एंव प्रिंसी रावत को 443 मत मिले, विशन सिंह रांगड 14 मतों से जीते।
दो भाजपा, दो कांग्रेस और एक सीट मिली निर्दलीय को
लंबगांव। विकासखंड प्रतापनगर के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दो सीटों पर भाजपा तो दो सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी विजयी रहे जबकि एक पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल  की। मांजफ जिला पंचायत सदस्य की सीट पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी लक्ष्मी पंवार,  गढसिनवालगांव की जिला पंचायत सीट पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी रविंद्र डिमरी, पनियाला जिला पंचायत सीट से निर्दलीय प्रत्याशी शैला रमोला को 2282 एंव उपासना रमोला को 1596 मत मिले हैं जबकि कंडियालगांव से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी विजय देवी एंव कंगसाली सीट से भाजपा समर्थित प्रत्याशी स्वाति राणा जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *