कांग्रेस सहित निर्दलीय विधायकों ने विधानसभा सदन में बिताई रात, जताया विरोध

देररात खानपुर विधायक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की फोटो
DESK THE CITY NEWS
भराड़ीसैंण (गैरसैंण)।  उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र इस बार कई मायनों में ऐतिहासिक बन रहा है। विपक्षी दल कांग्रेस के विधायकों ने सदन के भीतर ही रात गुजारकर अपना विरोध दर्ज कराया। मंगलवार देर रात लगभग 10 बजे खानपुर विधायक उमेश कुमार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने सदन के भीतर बिस्तर लगाकर आराम करते हुए विपक्षी विधायकों की तस्वीरें साझा कीं।
कांग्रेस विधायकों का कहना है कि सरकार जनता के मुद्दों पर चर्चा से बच रही है और विपक्ष की आवाज़ को लगातार दबाया जा रहा है। इसी कारण मजबूर होकर उन्होंने सदन के भीतर ही रात्रि विश्राम करने का निर्णय लिया। उनका कहना था कि यह कदम जनता के हक और लोकतांत्रिक परंपराओं की रक्षा के लिए उठाया गया है।
दिनभर चले सत्र के दौरान विपक्षी विधायकों ने बेरोजगारी, महंगाई, कानून-व्यवस्था और पंचायत चुनाव जैसे मुद्दों को लेकर जमकर हंगामा किया। स्पीकर की ओर से कई बार व्यवस्था बहाल करने की कोशिशें हुईं, लेकिन विपक्ष अपने मांगों पर अड़ा रहा। अंततः नाराज विधायकों ने सदन में ही धरना देने और वहीं रात बिताने का ऐलान कर दिया।
सदन में विधायकों द्वारा बिस्तर लगाकर रात बिताना उत्तराखंड विधानसभा के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ गया है। इसे विपक्ष ने लोकतांत्रिक संघर्ष का प्रतीक बताया, वहीं सत्तापक्ष ने इसे राजनीतिक नाटक करार दिया। हालांकि, इतना तय है कि यह घटना आने वाले दिनों में राज्य की राजनीति में चर्चा का विषय बनी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *