रुद्रप्रयाग में निःशुल्क सीसीटीवी प्रशिक्षण का शुभारंभ
रुद्रप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में 13 दिवसीय निःशुल्क सीसीटीवी कैमरा व अलार्म इंस्टॉलेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई। उद्घाटन लीड बैंक अधिकारी अनूप सिंह और आरसेटी निदेशक किशन सिंह रावत ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। प्रशिक्षक भूपेंद्र सिंह रावत और कई युवा प्रतिभागी मौजूद रहे। 18 से 45 वर्ष आयु के ग्रामीण युवाओं को यह प्रशिक्षण सीसीटीवी इंस्टॉलेशन, अलार्म सिस्टम, वायरिंग तकनीक, मोबाइल कनेक्टिविटी और सर्विलांस टेक्नोलॉजी पर व्यावहारिक ज्ञान देगा। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को तकनीकी कौशल प्रदान कर स्वरोजगार और रोजगार के अवसर बढ़ाना है। अधिकारियों ने इसे ग्रामीण अर्थव्यवस्था और आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।