13 आधुनिक लांग रेंज इमरजेंसी सायरन का उद्घाटन आज
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार शाम 6रू00 बजे डालनवाला थाने से देहरादून सिटी में स्थापित 13 आधुनिक लांग रेंज इमरजेंसी सायरन का उद्घाटन करेंगे। इन सायरनों की आवाज 8 से 16 किमी तक सुनाई देगी, जिनका उद्देश्य आपदा की स्थिति में नागरिकों को तुरंत सचेत करना है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री घंटाघर सौंदर्यीकरण, 4 हिलांस कैंटीन और बाल भिक्षावृत्ति निवारण कार्यक्रम के तहत बच्चों को शिक्षा में प्रवेश के कार्यों का भी लोकार्पण करेंगे। जिलाधिकारी सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह ने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की।