प्रदेश में जारी किया गया है भारी बारिश का अलर्ट, स्कूलों में घोषित किया गया अवकाश
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को वर्चुअल माध्यम से जुड़े सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में लगातार हो रही वर्षा के दृष्टिगत वे अपनी पूरी टीम के साथ लगातार ग्राउंड ज़ीरो पर रहें। वहीं भारी बारिश के अलर्ट के कारण प्रदेश में स्कूलों में अवकाश भी घोषित किया गया है।
अतिवृष्टि के कारण सड़कों के बाधित होने की स्थिति में उन्हें शीघ्र सुचारु किया जाए। पेयजल और विद्युत की लाइनें क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में यथाशीघ्र व्यवस्थाएं सुचारु की जाएं। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि ग्रामीण संपर्क मार्ग बाधित होने की स्थिति में लोगों के आवागमन की वैकल्पिक व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित की जाए। जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूर्व से की जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्षा के कारण फसलों को हुई क्षति का शीघ्र आकलन किया जाए। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन लोगों ने गलत तरीके से राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, आयुष्मान कार्ड और अन्य दस्तावेज प्राप्त किए हैं, तथा ऐसे कार्ड बनाने में संलिप्त व्यक्तियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही, जनपदों में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही भी नियमित रूप से की जाए। ‘ऑपरेशन कालनेमी’ के अंतर्गत भी आस्था की आड़ में जनता को गुमराह करने वालों पर नियमित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने जनपदों के शासकीय अस्पतालों का नियमित निरीक्षण करें। इसमें दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सकों की उपस्थिति, उपकरणों की स्थिति और स्वच्छता व्यवस्था जैसे विषय सम्मिलित हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे स्वयं भी समय-समय पर अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लेंगे। बैठक में प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव शैलेश बगोली, विनय शंकर पांडेय, अपर पुलिस महानिदेशक ए.पी. अंशुमन, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते, अपर सचिव बंशीधर तिवारी, वर्चुअल माध्यम से सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय, आयुक्त कुमाऊँ दीपक रावत एवं सभी जिलाधिकारी उपस्थित थे।
अलर्ट पर हरिद्वार प्रशासन सतर्क
हरिद्वार।मौसम विभाग द्वारा जारी ऑरेंज अलर्ट के जरिए जनपद में भारी वर्षा की संभावनाओ के दृष्टिगत जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश में हरिद्वार जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जिलाधिकारी द्वारा समस्त संबंधित विभागों, आईआरएस से जुड़े अधिकारियों तथा कर्मचारियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। बताया कि बारिश के कारण सोमवार को स्कूलों में अवकाश रहेगा।
भारी बारिश के बीच पुलिस ने बचाई 24 जिंदगियां
पौड़ी। नीलकंठ महादेव के दर्शन के पश्चात पैदल मार्ग से वापस ऋषिकेश आ रहे 24 लोगों की जिंदगी को पुलिस ने बचा लिया। सूचना पर पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर रास्ते भटके राहगिरों की तलाश शुरू की। जंगल में रास्ता भटके दल से संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया गया लेकिन उस क्षेत्र में नेटवर्क ओर तकनीकी कारण से रास्ता भटके हुए श्रदालुओं से संपर्क नहीं हो पा रहा था। मार्ग में कोऑर्डिनेट करने के पश्चात उक्त सभी यात्रियों से संपर्क हो गया। ऋषिकेश ओर ज्वालापुर हरिद्वार क्षेत्र के रहने वाले थे, रेस्क्यू किए गए बच्चों के परिवार जनों द्वारा मौके पर अपने नौनिहालों की जिंदगी सुरक्षित करने के लिए पौड़ी पुलिस, एसडीआरएफ ओर वन विभाग का धन्यवाद किया।
जनपद में हो रही वर्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने जनपद मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम पहुंचकर लिया स्थिति का जायजा’
भू धंसाव और भूस्खलन की स्थिति पर रखें नजर
उत्तरकाशी। भारी वर्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रशांत आर्य द्वारा जनपद आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और सभी संबंधित एजेंसियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए तथा कहा कि सभी नोडल/सेक्टर अधिकारी निगरानी करते हुये सम्बन्धित से समन्वयक कर निरन्तर कण्ट्रोल रूम में सूचना देना सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान जिलाधिकारी ने यमुनोत्री क्षेत्र में भू-धंसाव और भूस्खलन की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों की भी जानकारी प्राप्त की तथा संबंधित अधिकारियों को निरंतर निगरानी करते रहने के निर्देश दिये।
पुजारगांव में 6 परिवार आये खतरे की जद में
लंबगांव। प्रतापनगर क्षेत्र में सुबह से हो रही लगातार बारिश के चलते लंबगांव कोटालगांव चमियाला मोटर मार्ग से कोटेश्वर महादेव मंदिर पुजारगांव को जाने वाली निर्माणाधीन मोटर मार्ग पर भारी भूस्खलन होने से छ परिवारों के मकानों को खतरा उत्पन्न हो गया है। नव निर्वाचित ग्राम प्रधान दिनेश जोशी ने लोनिवि से भूस्खलन प्रभावित मोटर मार्ग का मौका मुआयना कर प्रभावित परिवारों की सुरक्षा की गुहार लगाई है।