उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही, पत्तो की तरह बिखरे घर व होटल, चार की मौत, कई लापता

एसडीआरएफ, एनडीआरएफ सहित पुलिस प्रशासन की टीम चला रही रेस्क्यू
   
DESK THE CITY NEWS
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जनपद के धराली गांव में बादल फटने से खीरगंगा में भयंकर बाढ़ आ गई। धराली आपदा में अब तक चार लोगों की मौत हुई है। जबकि कई लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना है। पानी का सैलाब गांव की तरफ आते ही लोगों में चीख पुकार मच गई। कई होटलों में पानी और मलबा घुस गया है। धराली बाजार पूरी तरह तबाह हो गया है। कई होटल दुकाने ध्वस्त हो चुकी है। वहीं आर्मी हर्षिल, पुलिस, एसडीआरएफ सहित एनडीआरएफ की टीम भटवाड़ी पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाकर मलबे में दबे लोगों को निकालने का प्रयास कर रही है।

उत्तरकाशी ज़िले की हर्षिल घाटी एक बार फिर प्राकृतिक आपदा की चपेट में आ गई है। मंगलवार दोपहर धराली कस्बे के पास खीर गाड़ क्षेत्र में बादल फटने की घटना के बाद तबाही का मंजर देखने को मिला। तेज बारिश के बाद बादल फटने से अचानक खीर गाड़ नदी उफान पर आ गई, जिससे नदी किनारे बसे कई घरों और होटलों को भारी नुकसान हुआ है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे तेज आवाज के साथ अचानक भारी पानी और मलबा पहाड़ से नीचे बहता हुआ आया, जिससे घरों के के साथ ही होटल और दुकानों के अंदर पानी भर गया। कई दुकानों सहित घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। बादल फटने के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोग जान बचाकर घरों से बाहर भागे, लेकिन पानी का बहाव इतनी तेज था कि लोग मलबे और पानी के साथ ही बहते चले गए। जिससे कई लोग लापता हैं।

राहत एवं बचाव कार्य जारी, मौसम बना बाधा
पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, सेना और प्रशासन की टीम मौके पर राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। कुछ इलाकों में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। हालांकि, खराब मौसम और लगातार हो रही बारिश के कारण राहत कार्यों में दिक्कतें आ रही हैं। सड़कों के ध्वस्त होने और बिजली-ब्रॉडबैंड जैसी सुविधाएं ठप पड़ने से संचार व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित हुई है। कई स्थानों पर जेसीबी मशीनें मलबा हटाने के लिए लगाई गई हैं।

होटल व्यवसायियों को भारी नुकसान
पर्यटन सीजन के बीच इस आपदा ने स्थानीय होटल व्यवसायियों की कमर तोड़ दी है। खीर गाड़ और धराली क्षेत्र में मौजूद कई छोटे-बड़े होटल और गेस्ट हाउस क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिनमें रह रहे पर्यटकों को भी सुरक्षित बाहर निकाला गया है। कई होटलों में पानी और कीचड़ भर गया है, जिससे लाखों रुपये का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।

बोले मुख्यमंत्री
उत्तरकाशी जनपद के हर्षिल क्षेत्र के धराली गांव में बादल फटने की घटना से हुए  जन-धन के नुकसान की सूचना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुःख  व्यक्त करते हुए प्रभावितों के प्रति संवेदना प्रकट की है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करते हुए प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *