क्रॉस कंट्री दौड़ में धावकों ने दिखाया दमखम, अरूण रहा प्रथम
DESK THE CITY NEWS
रूद्रप्रयाग। अंडर-16 बालक एवं बालिकाओं की जिला स्तरीय क्रॉस कंट्री दौड़ का शुभारंभ बृहस्पतिवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि के खेल मैदान में किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में जिला खेल समन्वयक शिव सिंह नेगी व जिला युवा कल्याण अधिकारी वरद जोशी ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रतियोगिता का आरंभ किया। प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी मनोज सिंह चौहान ने बताया कि बालक वर्ग की 03 किमी दौड़ में केंद्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि के अरुण कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि के मानव ने दूसरा जबकि केंद्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि के अक्षुल ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं तथा बालिका वर्ग की 02 किमी की दौड़ में केंद्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि की तान्या भट्ट, चिल्ड्रन एकेडमी इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि की काव्या बुटोला तथा केंद्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि की आरुषी गैरोला ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर खेलो इंडिया प्रशिक्षक रुचि भारती सहित मनवर सिंह, दीपक रावत, अजीत सिंह, अमित लिंगवाल आदि मौजूद रहे।
शुभम व कार्तिक रहे प्रथम व द्वितीय
पौड़ी। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में खेल विभाग द्वारा आयोजित क्रॉस कंट्री दौड़ में अण्डर-14 बालक वर्ग में शुभम ने प्रथम, कार्तिक द्वितीय, सुमित तृतीय और समृद्ध चतुर्थ स्थान पर रहे। इसी वर्ग की बालिका श्रेणी में नेहा पोखरियाल प्रथम, अदिति चौहान द्वितीय, सान्वी तृतीय और कु. लवली चतुर्थ स्थान पर रहीं। अण्डर-17 बालक वर्ग में आयुष ने बाज़ी मारी, वहीं आरिफ अली द्वितीय, गगन पाण्डे तृतीय और सौरव रावत चतुर्थ रहे। इसी आयु वर्ग के बालिका वर्ग में विधि पाल ने प्रथम, अनुशा बिष्ट ने द्वितीय,नन्दनी ने तृतीय और अनुष्का ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।