अभियान में छात्रों ने दिया नशा मुक्ति का संदेश, मिला उपहार
DESK THE CITY NEWS
रूद्रप्रयाग। नशा मुक्ति भारत अभियान के अंतर्गत गुरूवार को राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग में आयोजित जागरूकता अभियान में छात्रों ने नशामुक्ति का संदेश दिया।
इस दौरान छात्र-छात्राओं के बीच भाषण, निबंध व पोस्टर, स्लोगन प्रतियोगिताएं कराई गईं। प्रतियोगिताओं में प्रतिभाओं ने बिखेरा हुनर भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कु.हिमानी, द्वितीय कु.सुमन, तृतीय कु.प्रियंका, रहीं। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम कु.दिया, द्वितीय कु.रिया, तृतीय कु.सोनिया ने प्राप्त किया। पोस्टर, स्लोगन प्रतियोगिता में कु. बेबो प्रथम, कु.खुशी द्वितीय व कु.नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता छात्राओं को समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी टी.आर. मलेठा, प्राचार्य प्रो. आशुतोष त्रिपाठी, नशा मुक्ति प्रकोष्ठ की नोडल अधिकारी डॉ.रजनी डोबरियाल, सहायक समाज कल्याण अधिकारी धीरज बुटोला तथा महाविद्यालय का संपूर्ण शैक्षणिक व प्रशासनिक स्टाफ उपस्थित रहा।