कालाढूंगी में सड़कों के गड्ढों से मिलेगी मुक्ति, चेयरमैन ने किया निरीक्षण

DESK THE CITY NEWS
कालाढूंगी(नैनीताल)। कालाढूंगी बाजार और मुख्य हाइवे के किनारे हो रहे गड्ढों से जनता को मुक्ति मिल जाएगी, यहां जल जीवन मिशन एवं अन्य कार्य के तहत काम होने से बाजार की सड़कों और मुख्य हाइवे के किनारे कई स्थानों पर गड्ढे हो गए थे, जहां लोग ठोकरें खा रहे थे तो गिरने का खतरा बना हुआ था, जिसके मद्देनजर नगर पालिका अध्यक्षा रेखा कत्यूरा ने ऐसे तमाम गड्ढों को भरने का काम शुरू करा दिया है, उन्होंने कहा जो सड़कें पुनः निर्माण की स्थिति में हैं जब तक उन सड़कों का निर्माण नहीं होता तब तक गड्ढों को भरने का काम कराया जा रहा है ताकि जनता को कोई परेशानी न उठानी पड़े। मंगलवार को उन्होंने पालिका टीम के साथ यहां होने वाले कार्यों का मुआयना किया, उन्होंने बाजार में निर्माणाधीन सड़क को देखा, जिसमें सड़क का ढाल नालियों की तरफ किए जाने एवं टाइल्स को मजबूत और एक साइज की लगाए जाने के निर्देश दिए, इसी के साथ मुख्य बस स्टेंड पर बने प्रतीक्षालय को बंदरों के द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिए जाने पर उन्होंने इसका निर्माण कार्य भी शुरू करा दिया है, जिसका भी उन्होंने निरीक्षण किया। निरीक्षण पर पहुंचीं पालिका अध्यक्षा रेखा कत्यूरा का लोगों ने धन्यवाद अदा करते हुए आभार जताया। निर्माणाधीन लाइब्रेरी स्थल का भी निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही क्षेत्र के युवाओं को लाइब्रेरी मिल सकेगी। पालिका अध्यक्षा रेखा कत्यूरा ने अधिशासी अधिकारी अभिनव कुमार एवं संबंधित अभियंता से कहा कि सड़कों में लगने वाले मैटेरियल की गुणवत्ता को समय समय पर परखते रहें, और सड़कों में खूबसूरत दिखने वाली टाइल्स लगवाना सुनिश्चित करें, ताकि सड़कें देखने में अच्छी लगें, उन्होंने कहा कि सड़क बनाते समय नालियों के ढलान, गंदे पानी की निकासी एवं सड़कों का ढलान नालियों की तरफ हो इसका खास ख्याल रखा जाए। उन्होंने नालियों की सफाई करने एवं कीटनाशक दवाई छिड़काव कराने के भी निर्देश दिए।