सर्कस बंद कराने के विवाद में युवक को मारी गोली, 24 घंटे में दबोचा आरोपी

सर्कस बंद कराने के विवाद में युवक को मारी गोली, 24 घंटे में दबोचा आरोपी

DESK THE CITY NEWS

 

हरिद्वार। गांव में लगे सर्कस को बंद कराने को लेकर हुए विवाद में एक युवक को गोली मारकर घायल करने वाले आरोपी को खानपुर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया। आरोपी पूर्व में हत्या के एक मामले में सजायाफ्ता रह चुका है और कुछ महीने पहले ही जेल से छूटकर आया है।
घटना तीन अगस्त की रात की है। पुलिस को डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली कि गांव लालचंदवाला में एक युवक को गोली मार दी गई है। सूचना मिलते ही थाना खानपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। पीड़ित के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया,जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि गांव में सर्कस लगा था, जिसे आरोपी सुशील ने जबरन बंद करवा दिया था। इसी बात पर गांव का युवक वंश पुत्र स्व. पप्पू उर्फ बलिहार उससे उलझ पड़ा और बहस करने लगा। गुस्से में आकर आरोपी ने युवक पर तमंचे से फायर कर दिया। गोली युवक के पैर में लगी और आरोपी मौके से फरार हो गया।

पुराना अपराधी निकला आरोपी

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका इरादा युवक को जान से मारने का था, लेकिन गोली पैर में लगी और वह बच गया। पुलिस ने आरोपी को प्रहलादपुर अनाज मंडी के पास से गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक देसी तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।आरोपी की पहचान सुशील पुत्र महेंद्र निवासी ग्राम लालचंदवाला, थाना खानपुर (उम्र 53 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार वह वर्ष 2008 में हत्या के एक मामले में दोषी पाया गया था और 18 वर्षों तक जेल में सजा काट चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *