खबर का असर: नंदप्रयाग में जलभराव की समस्या का समाधान प्रारंभ

खबर का असर: नंदप्रयाग में जलभराव की समस्या का समाधान प्रारंभ


नंदप्रयाग। नंदप्रयाग से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आमजन के लिए परेशानी का कारण बनी समस्या पर अब राहत मिलनी शुरू हो गई है। इस समस्या को गुरूवार के अंक में ’उत्तराखंड प्रहरी अखबार द्वारा मुद्दे को प्रमुखता से उठाए जाने के बाद एनएच विभाग ने तत्काल संज्ञान लिया। समाचार प्रसारित होने के बाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और प्रभावित स्थल पर गड्डों को भरने तथा जमा मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया है। इससे उस स्थान पर जलभराव की स्थिति को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी और आगे यातायात बाधित होने की संभावना भी कम होगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि मीडिया द्वारा मुद्दा उठाए जाने से लंबे समय से चली आ रही समस्या पर कार्रवाई शुरू हुई है। एनएच विभाग का यह कदम आने वाले दिनों में यात्रियों और आम जनता को काफी राहत पहुंचाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *