आरक्षित वन में सागौन की अवैध कटाई, तीन नग लकड़ी बरामद

देहरादून। कालसी भूमि संरक्षण वन प्रभाग के चौडपुर रेंज अंतर्गत सहसपुर के आरक्षित वन क्षेत्र में सागौन के पेड़ों की अवैध कटाई का मामला सामने आया है। डोबरी बीट-2 के कक्ष संख्या 5 में लकड़ी माफियाओं द्वारा पेड़ों की कटाई कर लकड़ी को गांव की गौशाला में छुपाया गया था। मुखबिर की सूचना पर वन विभाग ने छापा मारकर 8 फीट लंबाई और 5 फीट गोलाई वाले सागौन के तीन नग बरामद किए। रेंजर पंकज ध्यानी ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है। इस कार्रवाई में वन दरोगा अशोक कुमार, राहुल जोशी व इनाम शामिल रहे।