पत्रकारों का उत्पीड़न होता है तो समिति को कराएं अवगत

DESK THE CITY NEWS
पौड़ी। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक में विभिन्न मामलों पर चर्चा हुई।
बैठक में जिला सूचना अधिकारी योगेश पोखरियाल ने बताया कि शासन के निर्देशों के क्रम में पत्रकारों के उत्पीड़न प्रकरणों के निस्तारण व शासन-प्रशासन की उपलब्धियों को प्रभावी ढंग से प्रचारित-प्रसारित करने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति का गठन किया जाता है। यदि पत्रकारों के उत्पीड़न सम्बन्धी कोई मामला संज्ञान में है तो समिति के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। सदस्यों ने कहा कि वर्तमान में जिले में पत्रकारों के उत्पीड़न की कोई शिकायत नहीं है। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के प्रतिनिधि अपर पुलिस अधीक्षक अनूप काला, पत्रकार सदस्य अनिल बहुगुणा, गणेश खुगशाल गणी, प्रेम बलोदी, राजेश बहुगुणा उपस्थित रहे।