हमारे संवाददाता दिनाँक 13 जनवरी 2025
हरिद्वार । प्रेम शर्मा ने अपने सैकड़ों साथियों साहित साथ आम आदमी पार्टी छोड़ कांग्रेस पार्टी का दामन थामा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में प्रेम शर्मा को कांग्रेस पार्टी की सदस्ता दिलवाई हरीश रावत ने कहा प्रेम शर्मा के आने से हरिद्वार कांग्रेस मेयर प्रत्याशी एवं शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष सीटों पर फर्क पड़ेगा पूर्व राज्य मंत्री सुशील राठी ने कहा प्रेम शर्मा के आने से हरिद्वार कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी राजवीर सिंह ने कहा प्रेम शर्मा हमारा पुराना दमदार संघर्ष करने वाला ऊर्जावान साथी है।
कांग्रेस पार्टी की सदस्ता लेने वालों में-
किरनपाल शर्मा
सियाराम आकाश
दीपक शर्मा
गोविंदा राघव
अमित राजपूत
बलवंत सिंह
हैप्पी सिंह
गौरव रोहेला
श्याम सिंह
नरेश सिंह
दीपक सिंह
हरि सिंह
राजू जोशी
अमित सक्सेना
विजय राणा
गुलजार
अमन
हरदेव सिंह
मोहम्मद गुलजार
विकास सिंह
दीपक कुमार शर्मा
राजू
आकाश कुमार
समलित हुए।।।