नव वर्ष पर धर्मनगरी में महा स्वच्छता अभियान में उठे सैंकड़ों हाथ

हरिद्वार। नववर्ष 2026 के अवसर पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ, सुंदर और क्लीन मॉडल जनपद बनाने हेतु महा स्वच्छता अभियान शुरू किया गया। विकास भवन परिसर से मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा ने स्वयं सफाई करते हुए अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मिलकर कचरा एकत्रित किया और स्वच्छता की शपथ ली।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि यह महा अभियान 15 दिनों तक चलेगा और इसमें शहर, ग्रामीण क्षेत्र, कार्यालय, धार्मिक संस्थान, व्यापार मंडल तथा आमजन की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान एवं जिला सूचना कार्यालय के सहयोग से विशेष सफाई अभियान भी चलाया गया, जिसमें परिसर और आसपास के क्षेत्र को साफ किया गया। जिला आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी भी अभियान में सक्रिय रूप से शामिल हुए और कलेक्ट्रेट परिसर की सफाई में योगदान दिया। इस अभियान के माध्यम से जनपद में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने, सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने और लोगों को सफाई में भागीदारी हेतु प्रेरित करने का लक्ष्य रखा गया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक उरेडा, नोडल स्वजल, जिला उद्यान अधिकारी, रिप मिशन अधिकारी, पर्यावरण मित्र एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।