नक्शा स्वीकृत कराए बिना निर्माण नहीं होंगे बर्दास्त

उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो,
हरिद्वार। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने बिना स्वीकृत अवैध निर्माणों पर सीलिंग की कार्रवाई की। प्राधिकरण का स्पष्ट आदेश है कि विभाग से बिना स्वीकृत कराए कॉलोनी हो या अन्य निर्माण कार्य, सभी पर कार्रवाई होगी। हालांकि श्रवण नाथ नगर में सील किए होटल को निर्माण होने के अंतिम चरण में सील किया, जबकि उसका निर्माण महीनों से चल रहा था।
1. विपक्षी प्रबंधक होटल बबुआ हाईनेस, श्रवण नाथ नगर हरिद्वार, द्वारा किए गए अवैध निर्माण पर प्राधिकरण टीम द्वारा सील की कार्यवाही की गई।
2. विपक्षी विनय शाद रुड़की के निर्माण को टीम (शाखा कार्यालय रुड़की) द्वारा व पुलिस बल की उपस्थिति में सील की करवाई की गई।
3. विपक्षी संदीप/हितबद्ध व्यक्ति, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के बगल में, निर्माणाधीन फ्लाईओवर से आगे HEC कॉलेज मार्ग जगजीतपुर को प्राधिकरण स्टाफ के साथ विधिवत् सील किया गया।
1. विपक्षी प्रबंधक होटल बबुआ हाईनेस, श्रवण नाथ नगर हरिद्वार, द्वारा किए गए अवैध निर्माण पर प्राधिकरण टीम द्वारा सील की कार्यवाही की गई।
2. विपक्षी विनय शाद रुड़की के निर्माण को टीम (शाखा कार्यालय रुड़की) द्वारा व पुलिस बल की उपस्थिति में सील की करवाई की गई।
3. विपक्षी संदीप/हितबद्ध व्यक्ति, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के बगल में, निर्माणाधीन फ्लाईओवर से आगे HEC कॉलेज मार्ग जगजीतपुर को प्राधिकरण स्टाफ के साथ विधिवत् सील किया गया।