अवैध निर्माण और प्लॉटिंग पर एचआरडीए ने की कार्रवाई

हरिद्वार। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने बिना नक्शा स्वीकृत कराए जा रहे व्यवसायिक निर्माण और प्लॉटिंग पर कार्रवाई की। प्राधिकरण की उपाध्यक्ष सोनिका के निर्देश पर विभागीय टीम ने दो स्थानों पर सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। आर्यनगर चौक ज्वालापुर में सोंधी नर्सिंग होम के पास विनोद कुमार द्वारा 15×30 फीट में बेसमेंट, भूतल, प्रथम और द्वितीय तल पर किया जा रहा अवैध व्यवसायिक निर्माण सील किया गया। वहीं सलेमपुर रुड़की में लगभग 9 बीघा में अनाधिकृत प्लॉटिंग को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त किया गया। एचआरडीए सचिव मनीष कुमार सिंह ने कहा कि बिना अप्रूव्ड नक्शा किसी भी निर्माण पर तत्काल कार्रवाई होगी। विभागीय अभियंताओं को निर्देश दिए गए हैं कि सीलिंग वाले स्थानों पर नजर रखी जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि सीलिंग प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।