एचआरडीए ने सील किए अनाधिकृत निर्माण

हरिद्वार। शिवालिक नगर हरिद्वार फेज 2 के प्लॉट नंबर श्र-224 में आशु गुप्ता एवं रिजू गुप्ता द्वारा लगभग 30×60 फीट में किया जा रहा अनाधिकृत निर्माण तथा श्यामपुर कांगड़ी, पुराना हरिद्वार रोड पर योग क्रिया आश्रम के बगल में साध्वी अर्चना द्वारा लगभग 25×50 फीट में किया जा रहा अनाधिकृत निर्माण प्राधिकरण की टीम द्वारा सील किया गया। स्थल पर उपस्थित निर्माणकर्ताओं को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि बिना मानचित्र स्वीकृति के आगे कोई निर्माण कार्य न किया जाए। प्राधिकरण ने चेतावनी दी कि उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।