धोखाधड़ी होने का अंदेशा और नहीं मिलती सुविधाएं
उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो,
हरिद्वार। हरिद्वार— रुड़की विकास प्राधिकरण ने तीन कॉलोनियों को ध्वस्त किया है। तीनों कॉलोनियां अवैध तरीके से काटी गई थी। जहां पर न कोई सुविधा दी जा रही थी और न ही पार्क आदि विकसित किए जा रहे थे। एचआरडीए की उपाध्यक्ष सोनिका ने स्पष्ट तौर पर निर्देश जारी किए है कि अवैध कॉलोनी काटनी नहीं दी जाएगी। उन्होंने प्लॉट खरीदने वालों को सलाह दी है कि बिना अप्रूव्ड कॉलोनी में प्लॉट नहीं खरीदे।

हरिद्वार— रुड़की विकास प्राधिकरण को सूचना मिली कि क्षेत्र में कई अवैध कॉलोनी काटी जा रही है। जिन्हें काटने से पूर्व विभाग से कोई अनुमति नहीं ली गई है। साथ ही बिना सुविधाओं के कॉलोनियों में प्लॉट बेचे जा रहे हैं। एचआरडीए की उपाध्यक्ष सोनिका के निर्देश पर विभागीय अभियंताओं की टीम ने तीन कॉलोनियों को ध्वस्त कराया। उन्होंने बिना अप्रूव्ड कॉलोनियों में प्लॉट नहीं खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि बिना विकसित या अप्रूव्ड कॉलोनियों में न तो नक्शे स्वीकृत होते हैं और न ही कॉलोनी काटने वाला कोई सुविधा उपलब्ध कराता है, ऐसे में प्लॉट खरीदने वाले परेशान रहते हैं। उन्होंने सलाह दी है कि अनाधिकृत कॉलोनियों में प्लॉट नहीं खरीदे।
एचआरडीए के सचिव मनीष सिंह ने बताया कि फुटबाल ग्राउंड रोड पर जगजीतपुर में डिवाइन लाइट स्कूल से पहले हनुमंत फिटनेस वाली गली में संदीप देशबंधु और राजीव राठी की कॉलोनी में ध्वस्तीकरण कराया गया। हालांकि इस कॉलोनी में कई बार मारपीट के झगड़े हुए है।
इसी के साथ ग्राम शांतरशाह बहादुरपुर में (लगभग 8-9 बीघा ) रजनीश सैनी की कॉलोनी को सील किया। यही पर ही प्रबंधक जानता प्रॉपर्टीज, आनंदम सिटी के पास शांतरशाह (लगभग 8-9 बीघा) को सील किया। सचिव मनीष सिंह ने बताया कि क्षेत्र में अवैध कॉलोनी विकसित नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई बिना अप्रूव्ड कराए कॉलोनी में प्लॉट बेचता है तो उस पर विधिक कार्रवाई होगी।