एक दिवसीय माल्टा महोत्सव में किसानों को दिया बागवानी प्रशिक्षण

उत्तरकाशी। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के तत्वावधान में बुधवार को एक दिवसीय माल्टा महोत्सव का आयोजन प्रेक्षागृह में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने दीप प्रज्वलन से किया। महोत्सव में जनपद के किसानों एवं बागवानों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया और अपने माल्टा उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई।
मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ. रजनीश सिंह और विशेषज्ञों की टीम ने किसानों को माल्टा उत्पादन, गुणवत्ता सुधार और विपणन से संबंधित प्रशिक्षण दिया। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने किसानों को क्लस्टर आधारित मॉडल अपनाने और माल्टा उत्पादन को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए, ताकि उन्हें बेहतर विपणन सुविधा और उचित मूल्य मिल सके। कार्यक्रम में किसानों एवं बागवानों को माल्टा की पारंपरिक प्रजातियों, उन्नत खेती और विपणन तकनीकों के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख ममता पंवार, सहायक निदेशक उद्यान डॉ. ज्योति बजेली, प्रभारी कृषि केंद्र डॉ. कमल पांडे, विशेषज्ञ सुधीर सक्सेना तथा अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।