स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रितों का किया सम्मान

हरिद्वार। बहादुरपुर जट्ट स्थित ज्ञान पैलेस में रजत जयंती सम्मान समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रितों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का भव्य स्वागत हुआ। समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, विधायक अनुपमा रावत व अन्य वरिष्ठ नेता शामिल रहे। गणेश गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस सभी धर्मों और समुदायों का सम्मान करने वाली पार्टी है। हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर जनता से वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस सरकार लाने की अपील की। विधायक अनुपमा रावत ने कहा कि उन्होंने अपने क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य कराए हैं। कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ी और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेतृत्व के प्रति विश्वास जताया।