तीन सालों में हुए सभी वर्ग के लिए ऐतिहासिक काम, महिलाओं के उत्थान के साथ यूसीसी, समान नागरिकता कानून, और नकल विरोधी कानून बनाकर रचा इतिहास: स्वामी यतीश्वरानंद

हरिद्वार। राज्य सरकार के सेवा, सुशासन और विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र कटारपुर में ’’जन सेवा’’ थीम पर आधारित बहुद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इंद्रप्रस्थ वेडिंग हॉल में आयोजित शिविर का 20 सूत्रीय कार्यक्रम एवं कार्यन्वयन समिति के उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला, पूर्व विधायक स्वामी यतीश्वरानंद, भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, अन्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर शुभारंभ किया गया।
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि करोना काल में जिन समूह, माताओ और बहनों ने बैंकों से लोन लिया था उन लोन पर ब्याज माफ करना करने का काम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने किया था। स्वयं सहायता समूह को पांच-पांच लाख रुपए देने का काम पुष्कर सिंह धामी ने किया था। हमारे राज्य में कृषि, स्वास्थ्य शिक्षा ओर सड़कों के कार्य जो पिछले 15 – 20 सालों में नहीं हुए वो कार्य 3 सालों में हुए है। उन्होंने कहा कि हमारे उत्तराखंड में माताओ और बहनों के लिए जितने विकास कार्य हुए है उतने किसी राज्य में नहीं हुए है, महिलाओं को बराबरी देने का कार्य भाजपा की मोदी सरकार और धामी सरकार के द्वारा किया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 3 साल में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए है हमारे निर्णय को दूसरे प्रदेश अपने राज्य में लागू कर रहे हैं जैसे यूसीसी, समान नागरिकता कानून, और नकल विरोधी कानून। आज जो मेहनत करेगा चाहे मजदूर का बेटा हो किसान का बेटा या गरीब का बेटा हो तो उत्तराखंड में बड़े से बड़ा अधिकारी बन सकता है।
इस अवसर पर 20 सूत्रीय कार्यक्रम एवं कार्यन्वयन समिति के उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला ने कहा कि यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में 03 साल बेमिसाल रहे है। इन 03 साल कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे उत्तराखण्ड में मनाया जा रहा है। पूरे प्रदेश के अंदर यशस्वी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सेवा के 3 साल सुशासन के 3 साल और विकास के 3 साल का रिपोर्ट कार्ड आप के सामने रख रहे है। मुख्यमंत्री के मजबूत संकल्पो का परिणाम है समान नागरिक संहिता का कानून , उत्तराखंड की आधी आबादी के लिए बना है ये कानून। मेरी माता और बहनों के हौसले और हाथों को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री ये कानून लाए है। इन तीन सालों में गरीब, किसान ओर मजदूर हरेक के हाथ मजबूत करने का काम मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हुआ है । हमारी बेटियां देश का भविष्य है जब बेटियां इंटर पास हो जाएगी तो उनके अकाउंट में 50 हजार रुपए नंदा गौरा योजना से आयेंगे । आज ही मुख्यमंत्री ने 50 हजार बेटियों के खातों में एक अरब रुपए भेजने का काम किए है।
भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि केन्द्र में राज्य सरकार द्वारा दूरस्थ क्षेत्र की गरीब जनता को ध्यान में रखते हुए योजनाएं संचालित की जा रही है । जन मानस को इन योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बहुउद्देशीय आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि किए जा रहे कार्यो, चल रहे कार्यो एवं योजनाओ की जानकारी प्रत्येक नागरिक तक उपलब्ध कराना तथा योजनाओं के पात्र व्यक्तियों को मौेके पर ही लाभंवित करना है।
जिला महामंत्री आशु चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर कटारपुर में आयोजित बहुद्देशीय शिविर का लाभ उठाएं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जो निर्णय लिए है उससे राज्य के हर तरफ विकास हो रहा है।


शिविर में 03 लाभार्थियों को पीएम आवास योजना के अन्तर्गत आवास की चाबी, 04 महिलाओं को महालक्ष्मी किट, पीएनबी बैंक द्वारा 02 समूहों को 3 लाख रूपये के चेक वितरित किए गये। । जबकि समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न समाजिक पेंशन योजनाओं के अन्तर्गत 06 व्यक्तियों को मौके पर ही पेंशन स्वीकृत की गई। साथ ही 01 लाभार्थी को शादी अनुदान के तहत चेक वितरित किए गए और उद्यान विभाग द्वारा 01 लाभार्थी को 75 हजार का अनुदान का चेक वितरित किया गया।इस अवसर पर कृषि, समाज कल्याण, पशुपालन, बाल विकास, चिकित्सा विभाग, मत्स्य आदि विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
शिविर में कृषि विभाग द्वारा पीएम सम्मान निधि योजना, पीएम कृषि सिंचाई योजना, बीज व खाद्य योजना का रजिस्ट्रेशन, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री अमृत आंचल योजना, जिला पूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड की अर्हताए एवं पात्रताएं तथा गुलाबी राशन कार्ड, के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।अन्य विभागों द्वारा अपने अपने स्टॉल लगाकर जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम का संचालन लक्सर विकासखंड में तैनात ग्राम विकास अधिकारी विनोद प्रसाद मिश्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख आशा नेगी, एसडीएम अजयवीर सिंह, बीडीओ बहादराबाद मानस मित्तल, मंडल अध्यक्ष विवेक चौहान, विक्रम सिंह चौहान, सुशील पंवार, राकेश सैनी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, संयोजक सत्यकुमार चौधरी, ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रदीप चौधरी, उप प्रमुख बहादराबाद धर्मेंद्र चौधरी, विक्रम भुल्लर, वरिष्ठ भाजपा नेता सहित अन्य अधिकारी एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *