शिक्षण संस्था में रोजा इफ्तारी का विरोध, बायलॉज का उल्लंघन किए जाने के आरोप में हिंदु संगठनों ने ऋषिकुल परिसर प्रबंधन पर कार्रवाई को उठाई मांग

हरिद्वार। विश्व हिन्दू परिषद के युवा संगठन बजरंग दल ने प्रतिष्ठित ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज हरिद्वार के परिसर में मुस्लिम मतावलंबियों ने हरिद्वार बायलॉज का बेखौफ उल्लंघन करते हुए बिना किसी अनुमति के कट्टर मजहबी परंपराओं के अनुरुप मुसलमानों को एकत्र कर मांस युक्त रोजा इफ्तारी का सरेआम आयोजन के विरुद्ध विशाल धरना प्रदर्शन कर अपने आक्रोश का प्रदर्शन करते हुए आरोपियों एवं कॉलेज प्रबंधन के विरुद्ध कार्यवाही मांग करते हुए पुलिस प्रशासन से कठोर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
बजरंग दल हरिद्वार के जिला संयोजक अमित मुल्तानिया ने बताया कि 7 मार्च को शाम लगभग 6:30 बजे ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के परिसर में कुछ मुस्लिम मतावलंबियों ने मांस युक्त रोजा इफ्तारी का सरेआम आयोजन किया। उक्त रोजा इफ्तारी में हिन्दू युवक एवं युवतियों को भी आमंत्रित किया गया था। जबकि सनातन नगरी हरिद्वार की अपनी मार्यदाएं एवं मान्यताएं तय हैं जिन्हें 1916 में ब्रिटिश शासन काल में ही तय कर दिया गया था। हरिद्वार नगर पालिका का बायलॉज पंडित मदन मोहन मालवीय और ब्रिटिश सरकार के बीच हुए करार पर ही बनाया गया हैं, जो आज भी प्रासंगिक है। तीर्थनगरी हरिद्वार को लेकर जो मर्यादाएं तय की गई उन्हें हरिद्वार नगर पालिका की नियमावली में शामिल किया गया और ये नियमवाली अथवा बायलॉज आज भी प्रभावी है। हरिद्वार पालिका के बायलॉज में गैर-हिन्दुओं के प्रवेश की व्यवस्था में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। कनखल और मायापुर क्षेत्र में गैर-हिन्दुओं को रात्रि प्रवास पर रहने की भी अनुमति नहीं है।
बजरंग दल के प्रांत बालोपासना प्रमुख सौरभ चौहान ने बताया कि कट्टर जेहादी मुस्लिम मतावलंबियों द्वारा हर की पौड़ी के एकदम नजदीक ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के परिसर में रोजा इफ्तारी के आयोजन में हरिद्वार बायलॉज के संवैधानिक प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन कर हिंदुओं को अपमानित और भयभीत करने, समाज में सांप्रदायिक सद्भावना को खत्म करने, भारतीय संविधान के प्रति दुर्भावना, हिंदुओं को चेतावनी देने एवं भावनाएं भड़का कर दंगा कराने की दुर्भावना से उक्त कार्य कारित किया है। जेहादी कट्टरपंथियों का यह सुनियोजित षडयंत्र की उक्त घटना से हिंदू समाज में आक्रोश होगा। यह घटना हरिद्वार का माहौल खराब करने और होली पर दंगा भड़काने की नीयत से की गई है।
नवीन तेश्वर प्रांत सुरक्षा प्रमुख बजरंग दल ने आरोप लगाया कि प्रधानाचार्य द्वारा ऋषिकुल आयुर्वैदिक कॉलेज को लव जिहाद और धर्मांतरण का केंद्र बनाया जा रहा है। यह घटना देवभूमि उत्तराखंड एवं हिंदू संस्कृति को शर्मसार करने वाली है, इसे बजरंग दल बर्दाश्त नहीं करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *