पोस्टर मेकिंग व क्विज प्रतियोगिता से दिया ’’हिंदी’’ अपनाओं का संदेश
रुद्रप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल। हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं माय भारत-रुद्रप्रयाग के संयुक्त तत्वावधान में विविध सांस्कृतिक और शैक्षिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत भावनात्मक और प्रेरणादायी माहौल में हुई। इसमें पोस्टर मेकिंग, हिंदी क्विज और भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गईं, जिनमें छात्रों का विशेष उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर माय भारत-रुद्रप्रयाग के उपनिदेशक राहुल डबराल ने कहा कि हिंदी केवल भाषा नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत की आत्मा है। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. आशीष नौटियाल ने अपनी स्वरचित कविता से सभी को भावविभोर किया। एनएसएस नोडल अधिकारी श्रीकांत नौटियाल ने हिंदी दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से हिंदी के प्रचार-प्रसार में योगदान देने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन अंविता सिंह ने किया। समापन पर उत्कृष्ट प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। विजय वशिष्ठ, कविता जुगरान, अजीता, स्नेहा, खुशी, संतोषी, अदिति, अवधेश सहित अनेक स्वयंसेवियों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की और कार्यक्रम को सफल बनाया।