प्रसार भारती देहरादून में हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ
देहरादून। आकाशवाणी और दूरदर्शन केंद्र देहरादून में सोमवार को हिंदी पखवाड़े का औपचारिक उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त डीआईजी और वरिष्ठ हिंदी लेखक सतीश कुमार शुक्ला ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। दूरदर्शन केंद्र के उपनिदेशक अभियांत्रिकी कुलभूषण कुमार ने कहा कि हिंदी का शब्द भंडार अत्यंत समृद्ध है और स्थानीय शब्दों के प्रयोग से यह और मजबूत होगी। आकाशवाणी के वरिष्ठ उद्घोषक विनय ध्यानी ने बताया कि हिंदी स्वतंत्रता आंदोलन की महत्वपूर्ण कड़ी रही है और वंदे मातरम् जैसे सूत्र वाक्यों ने देश को एकजुट किया। कार्यक्रम प्रमुख अनिल भारती ने जानकारी दी कि पखवाड़े के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी और 26 सितंबर को समापन समारोह में विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।समारोह में पीआईबी के मीडिया अधिकारी अनिल दत्त शर्मा, आकाशवाणी और दूरदर्शन के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।