झबरेड़ा में पांच अम्बेडकर पार्कों का सौंदर्यकरण, सीएम का जताया आभार
DESK THE CITY NEWS
हरिद्वार। पूर्व विधायक और दर्जामंत्री देशराज कर्णवाल के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र में पांच अम्बेडकर पार्कों का सौंदर्यकरण कराने का निर्णय लिया है। इनमें नन्हेड़ा अनन्तपुर, तांसीपुर, ढस्का, सलियर और शेरपुर खेलमऊ गांव शामिल हैं। तीन पार्कों पर कुल 61.59 लाख रुपये की लागत से सौंदर्यकरण कार्य किया जाएगा, जिसकी निविदाएं जिला पंचायत कार्यालय द्वारा शीघ्र आमंत्रित की जाएंगी। ढस्का गांव में पहले ही अम्बेडकर पार्क का सौंदर्यकरण व प्रतिमा अनावरण किया जा चुका है, जबकि सलियर में बारात घर प्रांगण में प्रतिमा स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही है। इस निर्णय पर देशराज कर्णवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह मोदी जी के पंचतीर्थ के विचार को आगे बढ़ाने वाला कदम है।