स्वस्थ्य महिलाएं देती हैं स्वस्थ समाज के निर्माण में योगदान

देहरादून। केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) देहरादून ने अतिरिक्त निदेशक डॉ. अश्विनी कुमार सेनियाराय के मार्गदर्शन में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” विषय पर स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया। पेंशनर्स एसोसिएशन, उत्तराखंड केंद्रीय कल्याण संघ, वेल्मेड और ग्राफिक एरा अस्पताल के सहयोग से शिविर संभव हो सका।
मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती सविता कपूर, पार्षद श्रीमती रेणु देवी और समाजसेवी श्री जोगिंदर सिंह पुंडीर उपस्थित रहे। शिविर में कैंसर जाँच, रक्त परीक्षण, अस्थि घनत्व परीक्षण, नेत्र जाँच और विशेषज्ञ वार्ता आयोजित की गई। 180 से अधिक प्रतिभागियों को लाभ मिला, साथ ही आयरन और कृमिनाशक गोलियाँ निःशुल्क वितरित की गईं। डॉ. अश्विनी कुमार सेनियाराय ने कहा कि ऐसी पहल महिलाओं और परिवारों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाती है और स्वस्थ समाज के निर्माण में योगदान देती है।
अभियान के तहत 4865 लोगों की हुई स्क्रीनिंग
रुद्रप्रयाग। स्वास्थ्य विभाग के ’स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के तहत जनपद में अब तक 4865 लोगों की टीबी स्क्रीनिंग की जा चुकी है। शनिवार को जखोली ब्लॉक के ग्राम अरखुंड में आयोजित टीबी स्क्रीनिंग कैंप में 262 लोगों की स्क्रीनिंग और 60 का एक्स-रे किया गया। जिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में 10 मरीजों को पोषाहार किट और 2 मरीजों को आजीविका संवर्धन हेतु सिलाई मशीन वितरित की गई। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रवीण कुमार और टीबी एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की सचिव पूनम किमोठी ने यह वितरण किया। अभियान के तहत अब तक 4865 की टीबी स्क्रीनिंग, 61 निक्षय मित्र पंजीकरण, 551 एक्स-रे और 97 बलगम जांच की जा चुकी है।