स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत किया जागरूक

श्रीनगर गढ़वाल। बेस अस्पताल के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत मासिक धर्म स्वच्छता और पोषण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ।
विभागाध्यक्ष डॉ. नवज्योति बोरा ने संतुलित आहार में आयरन, कैल्शियम व प्रोटीन की महत्ता बताई। डॉ. नेहा काकरान ने मासिक धर्म स्वच्छता, संक्रमण व एनीमिया से बचाव के उपाय साझा किए और सुरक्षित साधनों के उपयोग पर जोर दिया। एमबीबीएस छात्रों ने नुक्कड़ नाटक से जागरूक किया। कार्यक्रम में डॉ. सतीश कुमार, डॉ. श्वेता, नर्सिंग अधिकारी रजनी पांडे सहित कई प्रतिभागी मौजूद रहे।
स्वास्थ्य शिविर में हुई 13,181 लोगों की जांच
रूद्रप्रयाग। स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान में अब तक 13,181 लोगों की स्वास्थ्य जांच हो चुकी है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीमा टेकचंदानी ने बताया कि सीएचसी, पीएचसी व आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में रक्तचाप, शुगर, अनीमिया, टीबी स्क्रीनिंग, गर्भवती जांच व औषधि वितरण सेवाएं दी जा रही हैं। 26 सितंबर को ऊखीमठ में विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर होगा, जिसमें श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक सेवाएं देंगे।
शिविर में हुई लोगों के स्वास्थ्य की जांच
पौड़ी। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ के तहत सीएचसी घंडियाल में सेवा पर्व के अवसर पर आयोजित चिकित्सा शिविर में लोगों के स्वास्थ्य की जांच हुई। ब्लॉक प्रमुख गीता देवी ने शिविर का उद्घाटन किया। 254 से अधिक ग्रामीणों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया, जिसमें उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर, एनीमिया, टीबी, आंख व कान की जांच, गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच और निःशुल्क दवा वितरण शामिल रहा।

शिविर में 632 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
उत्तरकाशी। आकांक्षी ब्लॉक मोरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित चिकित्सा शिविर में 632 लोगों की जांच की। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 9 निक्षय मित्र बनाए गए। समाज कल्याण एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त पहल से 102 दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र बनते हुए 2 को छड़ी और 1 को वाकर वितरित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एस. रावत ने बताया कि कल उपजिला चिकित्सालय पुरोला में भी विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर आयोजित होगा।