स्वास्थ्य नारी सशक्त अभियान 17 सितंबर से

हरिद्वार। हरिद्वार में ’स्वास्थ्य नारी सशक्त अभियान’ के तहत 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025 तक महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके सिंह ने बताया कि अभियान का समापन गांधी जयंती के दिन होगा और इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री द्वारा इंदौर, मध्य प्रदेश में किया जाएगा। 09 सितंबर को विकास भवन सभागार में सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार की बैठक में जनप्रतिनिधि और संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
साथ ही, खेल परिसर रोशनाबाद में आयोजित रग्बी प्रतियोगिता में राज्यमंत्री सुनील सैनी मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और खेलों के महत्व पर जोर देते हुए खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।