संप्रेषण गृह में बालिकाओं का किया स्वास्थ्य परीक्षण

संप्रेषण गृह में बालिकाओं का किया स्वास्थ्य परीक्षण

 

 

DESK THE CITY NEWS 

 

कोटद्वार। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशन पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम द्वारा राजकीय संप्रेषण गृह किशोरी, कोटद्वार में निवासरत बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि राजकीय संप्रेषण गृह में रह रही प्रत्येक बालिका का शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से स्वस्थ होना हमारे लिए प्राथमिकता है। इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के माध्यम से हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि बालिकाओं को समय पर चिकित्सा सुविधाएं और सही मार्गदर्शन मिले। उन्होंने आगे कहा कि बालिकाओं को स्वच्छता, पोषण, माहवारी प्रबंधन और व्यक्तिगत स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग मिलकर ऐसे प्रयास आगे भी जारी रखेंगे ताकि जनपद की हर बालिका एक स्वस्थ और सशक्त जीवन जी सके। इस अवसर पर डॉ. पूजा असवाल, डॉ. अजय रयाल, सुपरिटेंडेंट राजकीय सम्प्रेषण गृह किशोरी विजय लक्ष्मी भट्ट, एएनएम दीप गुसाईं आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *