प्रदेशभर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होगा स्वास्थ्य पखवाड़ा
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रदेशभर में ‘‘स्वास्थ्य पखवाड़ा’’ आयोजित किया जाएगा। चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विधानसभा स्थित सभाकक्ष में तैयारियों की समीक्षा करते हुए बताया कि इस अवधि में प्रदेशभर की चिकित्सा इकाइयों में 4604 स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। शिविरों में निःशुल्क जांच, चिकित्सकीय परामर्श, दवा वितरण, गर्भवती महिलाओं व टीबी मरीजों को परामर्श तथा स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। अल्मोड़ा में 522, पिथौरागढ़ में 679, पौड़ी में 573, टिहरी में 533 और देहरादून में 425 शिविर सहित सभी जिलों में व्यापक कार्यक्रम होंगे। वृहद रक्तदान शिविर भी आयोजित किए जाएंगे, जिसमें आमजन और छात्र-छात्राओं को स्वैच्छिक रक्तदान हेतु जागरूक किया जाएगा। डॉ. रावत ने अधिकाधिक जनभागीदारी, ठोस कार्ययोजना और प्रचार-प्रसार पर जोर देते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।