स्वास्थ्य मेला एवं स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

स्वास्थ्य मेला एवं स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन


हरिद्वार। रामानंद इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट में कमलेश मेमोरियल हॉस्पिटल एवं माँ गंगे ब्लड बैंक द्वारा स्वास्थ्य मेला और स्वेच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी, निदेशक श्री वैभव शर्मा, मुख्य अतिथि वरिष्ठ जेल अधीक्षक श्री मनोज कुमार आर्या और विशिष्ट अतिथि मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ. राजेश कुमार सिंह द्वारा किया गया।
स्वास्थ्य मेले में पैथोलॉजी काउंटर पर कोलेस्ट्रॉल, यूरिक एसिड, शुगर सहित बीएमडी टेस्ट और नेत्र जाँच निशुल्क की गई। त्वचा एवं सौंदर्य रोग विशेषज्ञ डॉ. नेहा शर्मा ने 60 से अधिक छात्रों एवं शिक्षकों को परामर्श दिया। सीमा डेंटल कॉलेज की मोबाइल डेंटल यूनिट से दन्त परीक्षण भी कराया गया।
रक्तदान शिविर में छात्रों और शिक्षकों ने 55 यूनिट रक्तदान किया। गणेश चतुर्थी के स्केच एवं ड्राइंग प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। कांवड़ मेले में स्वास्थ्य सेवा देने वाले छात्रों को संस्थान द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर  संस्थान निदेशक वैभव शर्मा, डॉ. मयंक गुप्ता, सूरज राजपूत, सचिन विश्नोई सहित अनेक कर्मचारियों और छात्रों ने योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *