स्वास्थ्य विभाग को मिले सात और विशेषज्ञ चिकित्सक

देहरादून। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को सात और विशेषज्ञ चिकित्सक मिले हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अंतर्गत यू-कोट, वी-पे मॉडल के तहत चयनित इन चिकित्सकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौखुटिया, डीडीहाट, बीरोंखाल तथा उप जिला चिकित्सालय गैरसैण में तैनाती दी गई है।
इनमें एनेस्थेटिस्ट व पीडियाट्रिशियन के दो-दो तथा ऑब्स्टेट्रिक एंड गायनी के तीन विशेषज्ञ शामिल हैं। चौखुटिया में डॉ. आर. हेमचन्द्रन, डॉ. देविका खत्री और डॉ. अनंत गुप्ता, गैरसैण में डॉ. विशाल प्रताप सिंह व डॉ. शिल्पा भानुदास, बीरोंखाल में डॉ. ममता थपलियाल तथा डीडीहाट में डॉ. किशन सिंह महर की तैनाती की गई है। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार प्रदेशभर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी दूर करने के लिए संकल्पबद्ध है। इन नियुक्तियों से मरीजों को स्थानीय स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।