आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच
उत्तरकाशी। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देशों पर सोमवार को जनपद की बड़कोट तहसील के राणाचट्टी के आपदा प्रभावित क्षेत्र में बहुउद्देशीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच के साथ साथ मरीजों को प्राथमिक उपचार की जरूरी दवाएं उपलब्ध कराई गई। स्वास्थ्य शिविर में कुल 118 लोग लाभान्वित हुए। जिनमें से 38 की बीपी जांच, 34 की शुगर जांच, 45 को दवाई वितरण किया गया तथा एक गर्भवती महिला को जरूरी दवाएं उपलब्ध कराने के अतरिक्त एक गर्भवती महिला को सीएचसी बड़कोट हेतु रेफर किया गया। गर्भवती महिलाओं को आयरन कैल्शियम तथा बच्चों को एलबेंडाजोल भी वितरित की गई। आपदा के दौरान प्रभावित परिवारों को स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के दृष्टिगत प्रशासन द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में जन सुविधा को देखते हुए बहुउद्देशीय स्वास्थ्य शिविर लगाने की पहल शुरू की गई है।