शिविर में हुई वृद्धजनों के स्वास्थ्य की जांच

पौड़ी। राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम के तहत आशियाना वृद्ध आश्रम, जयहरीखाल में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 37 वृद्धजनों की बीपी, शुगर और एच.बी. की जांच की गई और फिजियोथेरेपी के तहत आसान व्यायाम सिखाए गए। एन.सी.डी. कंसलटेंट श्वेता गुसाईं ने स्वास्थ्य समस्याओं और स्वस्थ जीवनशैली पर टिप्स दिए, जबकि प्रतिभा असवाल ने मानसिक सकारात्मकता और सामाजिक सहभागिता का महत्व बताया। विभाग द्वारा सभी वृद्धजनों को हाइजीन व मेडिकल किट वितरित की गई। शिविर में नीरज सिंह, शकुंतला नेगी, शेखर सिंह और अन्य उपस्थित रहे।