निःशुल्क चिकित्सा शिविर में हुई स्वास्थ्य की जांच

चमोली। नंदानगर के आपदाग्रस्त क्षेत्र गल्ला गोदाम में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और जुनून चैरिटेबल सोसायटी के सहयोग से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिलाधिकारी गौरव कुमार और पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया। शिविर में फिजीशियन, कार्डियोलॉजिस्ट, आर्थाेपेडिक, चेस्ट फिजीशियन, किडनी, ईएनटी, बाल, त्वचा, स्त्री रोग, दंत व अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दीं। लाभार्थियों को निःशुल्क परामर्श, जांच और दवाइयां उपलब्ध कराई गईं। विधायक थराली भूपाल राम टम्टा, डॉ. हिमानी वैष्णव सहित अनेक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।