देवाल क्षेत्र में खेत में मिला नवजात का सिर, 30 घंटे बाद भी धड़ लापता, पुलिस जांच में जुटी

घटना से क्षेत्र में सनसनी, तांत्रिक प्रक्रिया की आशंकाओं को पुलिस ने किया खारिज

उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो/हरेंद्र बिष्ट

थराली/देवाल। विकासखंड देवाल में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। हाट-कल्याणी क्षेत्र के छप्परों नामक स्थान पर एक नवजात का सिर मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना के सामने आने के 30 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस नवजात के धड़ का पता नहीं लगा पाई है, जिससे मामले ने और भी रहस्यमयी रूप ले लिया है।
घटना शनिवार की है, जब हाट गांव निवासी महिपाल सिंह ने अपनी गौशाला के पास खेत में एक नवजात का सिर पड़ा देखा। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी ग्रामीण प्रहरी हीरा राम को दी, जिसके बाद सूचना थराली थाने तक पहुंची। एसएसआई संजय सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सिर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। नवजात की उम्र लगभग 1 से 5 दिन की बताई जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी चमोली सुरजीत सिंह पंवार ने देवाल चौकी इंचार्ज देवेंद्र भारती की छुट्टी रद्द कर उन्हें तुरंत देवल पहुंचकर जांच तेज करने के निर्देश दिए।
रविवार को सीओ कर्णप्रयाग त्रिवेंद्र सिंह राणा ने ब्लॉक प्रमुख तेजपाल सिंह रावत, फल्दियागांव प्रधान प्रेम सिंह बिष्ट सहित अधिकारियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। शिशु का डीएनए संरक्षित कर लिया गया है और आवश्यकतानुसार चिकित्सकीय विशेषज्ञों की राय भी ली जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मामले का खुलासा जल्द कर दिया जाएगा।


तांत्रिक प्रक्रिया को पुलिस ने किया खारिज

क्षेत्र में अफवाहों का बाजार गर्म है, कुछ लोग इसे तांत्रिक प्रक्रिया से जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि, सीओ राणा ने ऐसे किसी भी अनुमान को खारिज किया। रहस्यमय बनते जा रहे इस मामले में रविवार को पुलिस डॉग स्क्वायड को भी मौके पर लाई। लगभग दो घंटे खोजबीन के बावजूद कुत्ते नवजात के धड़ तक नहीं पहुंच सके, जिससे पुलिस टीम में मायूसी दिखाई दी है। नवजात का सिर मिलने और धड़ का अब तक बरामद न होना स्थानीय लोगों में भय और भ्रम का माहौल पैदा कर रहा है। पुलिस पूरी तत्परता से जांच में जुटी है, लेकिन घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए ग्रामीण भी बेचौनी के साथ पुलिस की कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *