थराली में नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी हवलदार गिरफ्ताार
चमोली जनपद चमोली पुलिस ने बाल यौन अपराधों के प्रति अपनी ’ज़ीरो टॉलरेंस नीति’ का पालन करते हुए एक गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई की है। 5 अक्टूबर को थाना थराली क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया। पीड़िता की माता द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया कि आर्मी कैंटीन थराली में कार्यरत हवलदार ने उनकी नाबालिग पुत्री के साथ गलत नियत से अनुचित व्यवहार किया।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए थाना थराली पुलिस ने बिना विलंब किए विधिक प्रक्रिया शुरू की। आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। थराली पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी हवलदार रविन्द्र कुमार नाथ (तैनाती, आर्मी कैंटीन, थराली) को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त से पूछताछ जारी है और उसे शीघ्र ही माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। घटना की विवेचना की जिम्मेदारी उपनिरीक्षक सुधा बिष्ट को सौंपी गई है। उनके निर्देशन में साक्ष्य संकलन, गवाहों के बयान एवं पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण नियमानुसार कराया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक चमोली ने निर्देश दिए हैं कि जांच निष्पक्ष और त्वरित हो, ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके।