परिजनों की तहरीर पर पॉक्सो एक्ट के तहत हवलदार पर हुआ मुकदमा दर्ज

थराली। नाबालिग के साथ छेड़छाड़ के मामले में हवलदार के खिलाफ परिजनों की तहरीर पर पोक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं। उसे अब न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही हैं। इधर सेना ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 7 आसाम रेजिमेंट से सीएसडी कैंटीन का चार्ज हटा दिया हैं, उसके स्थान पर गढ़वाल स्काउट को कैंटीन के संचालन के निर्देश जारी किए हैं।
रविवार को थराली नगर क्षेत्र में 7 आसाम रेजिमेंट के हवलदार रविंद्र कुमार नाथ पर सीएसडी कैंटीन के पास रहने वाली एक 13 वर्षीय नाबालिग ने उसे बहला फुसलाकर कर कैंटीन के अंदर लेजा कर उसके साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। सूचना मिलने पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए उपजिलाधिकारी थराली अबरार अहमद, थराली थानाध्यक्ष पंकज कुमार मय पुलिय फोर्स के घटना स्थल पर पहुंचे लोगों में फैल रहें आक्रोष को देखते हुए उन्होंने आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया, नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की घटना प्रकाश में आने के बाद नगर क्षेत्र में रोष पनपने लगा हैं। लोगों में फैल रहें रोष को देखते हुए पुलिस ने आसाम रेजिमेंट की पुरी टीम को सुरक्षा की दृष्टि से थाने में ले गईं थराली थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि नाबालिग के परिजनों की तहरीर पर हवलदार के खिलाफ 74 बीएनएस,7/8 पोक्सो में मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में प्रस्तुत किये जाने की कार्रवाई की जा रही हैं। इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए सेना पुलिस थराली पहुंची और उसने भी आसाम रेजिमेंट के हवलदार सहित सीएसडी में तैनात अन्य अधिकारियों, सैनिकों से पूछताछ की। नाबालिग के साथ छेड़छाड़ के मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएसडी कैंटीन थराली में तैनात 7 आसाम रेजिमेंट को तत्काल थराली से हटा दिया हैं, बताया जा रहा है आसाम रेजिमेंट के स्थान पर गढ़वाल स्काउट को सीएसडी कैंटीन का कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश जारी किए गए हैं। बताया जा रहा है कि गढ़वाल स्काउट की एक टीम थराली पहुंच गईं हैं,और उसने कैंटीन का कार्यभार लेने की कार्रवाई भी शुरू कर दी हैं।
नाबालिग से छेड़छाड़ मामले के बाद सोमवार को सीएसडी कैंटीन बंद रहीं जिस कारण दूरदराज से सामना लेने पहुंचे पूर्व सैनिकों,सैन्य विधवाओं एवं परिजनों को मायूस खाली हाथों वापस लौटना पड़ा। सीएसडी कैंटीन कब तक खुलेंगी अभी तक उसका खुलासा नही हो पाया हैं।