संवाददाता दीपा माहेश्वरी,
हरिद्वार। संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि इससे करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने इसे डॉ. अंबेडकर के सम्मान पर चोट बताते हुए निंदनीय करार दिया।
हरीश रावत ने आरोप लगाया कि भाजपा और उसके पूर्ववर्ती संगठन, जैसे हिंदू महासभा और जनसंघ, ने कभी भी संविधान और डॉ. अंबेडकर को पूरी तरह स्वीकार नहीं किया। उन्होंने कहा कि हिंदू महासभा ने संविधान के खिलाफ अभियान चलाया और मनुस्मृति के आधार पर देश चलाने की बात की। रावत ने अमित शाह से तत्काल अपने पद से इस्तीफा देने की मांग की और घोषणा की कि कांग्रेस इस मुद्दे पर राष्ट्रीय अभियान चलाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस हमेशा डॉ. अंबेडकर के विचारों का समर्थन करती रही है और उनके सम्मान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
हरीश रावत ने कहा कि अमित शाह के बयान से ध्यान हटाने के लिए राहुल गांधी पर केस दर्ज कराया गया। जो कि भाजपा की कुंठित मानसिकता को दर्शाता है। लेकिन कांग्रेस भाजपा की कोशिशों को कामयाब नहीं होने देगी।