गौकशी कांड शहीद परिवार की बेटी का निधन, हरीश रावत ने जताया शोक

हरिद्वार। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोमवार को युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष विमल चौधरी के कार्यालय जाकर उनकी माता सुशीला देवी के निधन पर शोक व्यक्त किया। सुशीला देवी का निधन 95 वर्ष की आयु में हुआ। वह प्रसिद्ध कटारपुर गौकशी कांड में अंग्रेजों द्वारा फांसी दिए गए चौधरी जानकी प्रसाद के परिवार की बहु थीं।
हरीश रावत ने दिवंगत सुशीला देवी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि स्वतंत्रता सेनानी परिवार की बहु के रूप में उन्होंने समाज सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके पति चौधरी अमरनाथ ने स्वतंत्र संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाई थी, जबकि ससुर चौधरी विष्णु प्रसाद को अंग्रेजों ने काला पानी की सजा दी। उनके परदादा चौधरी जानकी प्रसाद कटारपुर गौकशी विरोधी आंदोलन के अग्रुआ थे, जिन्हें 1920 में फांसी दी गई थी। इस अवसर पर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, कांग्रेस प्रभारी रविश भटीजा, वरिष्ठ नेता अशोक शर्मा, शुभम अग्रवाल, कपिल कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।